युवाओं को मिली सौगात, टंट्या मामा फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभारम्भ

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
=========================
 पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी एवं सैनिक भर्ती के लिए दिया जाएगा अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण

अलीराजपुर। देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, कई युवाओं की नोकरी के लिए निर्धारित आयु सीमा भी खत्म होने जा रही है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चार हजार पुलिस आरक्षक के पद पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसको देखते हुए अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर युवाओं के लिए फिजिकल टेस्ट की उम्दा तैयारी के लिए टंट्या मामा फिजिकल एकेडमी का शुभारम्भ कॉलेज ग्राउण्ड केम्पस में अजाक्स के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भयडिया, आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह रावत, नीतेश अलावा, जयस प्रभारी मुकेश रावत, जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश व प्रोफेसर डॉ. मुकेश अजनार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। डॉ भयडिया ने कहा कि इस फिजिकल प्रशिक्षण के साथ ही जिला मुख्यालय पर बहुत ही जल्द निःशुल्क सेद्धान्तिक विषयों की तैयारी के लिए एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जावेगी, जिसका मैनेजमेंट अजाक्स व आकास संगठन के द्वारा किया जावेगा आकास के जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने कहा कि इस अवसर का अधिक से अधिक युवा लाभ लेवे ओर पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी एवं सैनिक भर्ती के लिए जितनी सेद्धान्तिक विषयों की परीक्षा की तैयारी की आवश्यकता होती है, उतनी फिजिकल टेस्ट की तैयारी भी आवश्यक होती है। सभी प्रतिभागी को मनोयोग के साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।इस अवसर पर मुकेश रावत, अरविंद कनेश, नितेश अलावा प्रो. डॉ मुकेश अजनार ने भी सम्बोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया। अतिथियों के द्वारा टंट्या मामा फिजिकल एकेडमी का शुभारम्भ फीता काटकर एवं प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त करते हुए चार किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर किया गया। अजाक्स उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने कहा कि पूर्व वर्षो में भी निःशुल्क पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 21 युवाओं का चयन प्रशिक्षण सेंटर से हुआ था, इस वार अधिक से अधिक युवाओं का चयन हो ऐसा प्रयास संगठन के द्वारा किया जा रहा है। इस बार अनुभवी एवं योग्य प्रशिक्षकों की व्यवस्था बाहर से की जा रही हैं।अधिक से अधिक युवाओं को इस शुभ अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया हैं। इस अवसर पर मुलेसिह बंडोडिया, अजमेर सिंह भिंडे, चिमनसिंह मण्डलोई, प्रशिक्षक धयांचन्द अलावे, सुरेश तोमर एवं भुवनसिंह भाबर सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.