मतदान सामाग्री लेकर मतदान दल पहुॅचे बूथ पर
झाबुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम में आज 21 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा और 24 नवम्बर को मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा। जिले के कुल 886 मतदान केन्द्रो पर कुल 3900 शासकीय सेवक मतदान दल के रूप में अपनी सेवाएं देगे, कुल 85 सेक्टर आॅफिसर एवं 149 माइक्रो आब्जर्वर सहित हर दल के साथ मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो इस लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।मतदान दल को आज शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामाग्री वितरित की गई। मतदान सामाग्री लेकर मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच गए है। सामाग्री वितरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीइओ जिपं मेन पावर अर्जुनसिंह डावर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एचएल कन्नोज की उपस्थिति में हुआ।
संसदीय क्षैत्र-24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 2200 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 596, झाबुआ के 886 एवं रतलाम के 718 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 17 लाख 42 हजार 628 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 79 हजार 508 पुरूष, 8 लाख 63 हजार 88 महिलाए एवं 32 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 7 लाख 9 हजार 491 मतदाता है जिसमें 3 लाख 57 हजार 40 पुरूष, 3 लाख 52 हजार 433 महिलाएं एवं 18 अन्य मतदाता है। अलीराजपुर जिले के कुल 4 लाख 66 हजार 871 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 35 हजार 904 पुरूष, 2 लाख 30 हजार 964 महिलाएं एवं 3 अन्य शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 66 हजार 271 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 86 हजार 565 पुरूष, 2 लाख 79 हजार 694 महिलाएं एवं 12 अन्य मतदाता शामिल है।
379 क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर रहेगा विशेष फोकस
संसदीय क्षेत्र रतलाम मे कुल 379 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है जिसमें 95 झाबुआ जिले में 68 अलीराजपुर जिले मे एवं 216 रतलाम जिले मे है। सभी क्रिटीकल मतदान केंद्रो पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि मतदाता निर्भिक होकर निष्पक्ष अपना मतदान कर सके।
Trending
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की