अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा महाविद्यालय में सीट वृद्धि के लिए धरना देकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में सीट वृद्धि के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर विभाग संयोजक विनय चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, और समय समय पर छात्रों के हितों की रक्षा हेतु सतत आंदोलन एवं प्रदर्शन करते आया है। चौहान ने कहा कि सरकार एक तरफ अभियान चलाती है, स्कूल चलो अभियान कॉलेज चलो अभियान, फिर क्यो सेकड़ो छात्र छात्राओं को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। जिला संयोजक ओंकार चौहान ने बताया की वर्ष 2020-21 मे प्रवेश लेने के लिए सेकड़ो की संख्या मे विद्यार्थी प्रयास कर रहे थे, मगर छात्रों के लिए पर्याप्त सीट नहीं होने अधिकतर छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए। इसी विषय को लेकर पूर्व मे भी आवाज़ उठाई जा चुकी है, मगर किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं हुई। आज ज्ञापन के साथ हमने चेतावनी भी दी है, की अगर तय समय पे सीट वृद्धि नहीं की गयी और छात्रों का अहित किया गया तो छात्रों के लिए उनके हित के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं शासन की रहेगी। इस अवसर पर नूरला, केंदू तोमर, सुरेश मण्डलोई, महेश चौहान, भारत व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.