सोशल मीडिया फाउंडेशन ने कुमट को किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

0
जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा
 पेटलावद तहसील के छोटे से गांव झकनावदा में रहने वाले मनीष-शेतानमल कुमट (जैन) जो कि मानव सेवा करने में विगत कई वर्षों से अग्रणीय रहे है। और उनके द्वारा कोरोना काल मे तीन माह के लॉक डाउन में कई मध्यम वर्ग की मदद के साथ साथ मरीजो को अहमदाबाद, दाहोद,धार,इंदौर, रतलाम,बड़ोदा से दवाई मंगवाकर उपलब्ध भी करवाई है। एवं सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने पर सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  किशोर भाई भंडारी, राष्ट्रीय सचिव डॉ विनोद कुमार ए जैन, स्टेट हेड प्रदीप जैन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कुमट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कोरोना योद्धा का प्रशंसा-पत्र बैठकर बधाई प्रेषित की। उनकी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन बनी,कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर थांदला,दौलत गोलानी झाबुआ, अली असगर बोहरा,नीलेश भानपुरिया मेघनगर,गोपाल विश्वकर्मा, गायत्री सेन बामनिया,न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) जिला उपाध्यक्ष चंदू  राठोड़ पेटलावद, खवासा तहसील अध्यक्ष प्रद्युमन बैरागी, रेखा भुरिया राणापुर,मुकेश वसुनिया राणापुर,नीलेश परमार पेटलावद,सुखलाल मेहसन थांदला,तरुण लुनावत बामनिया सहित ईष्ट मित्रो ने बधाईयां दी। एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.