झाबुआ लाइव की खबर का असर : खबर प्रकाशन के बाद ही लगाए कड़ी-शटर

0
मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
25 अक्टूबर को झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने व्यर्थ बह रहा है अमूल्य जल: स्टापडेम में नहीं लगे कड़ी-शटर शीर्षक के साथ जनसमस्या उठाते हुए समाचार प्रकाशित किया। उक्त समाचार में जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था। जिसके बाद आज झाबुआ अलीराजपुर की खबर का असर हुआ और प्रशासन ने कड़ी शटर लगाने के निर्देश जारी किए। आम्बुआ- बोरझाड़ के मध्य बहने वाली हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम में वर्षा समाप्त होने के बाद भी कड़ी शटर नहीं लगाए जाने के समाचार के बाद ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल कड़ी शटर लगाए जाने की कार्यवाही की है लेकिन स्टॉप डेम के जीर्ण-शीर्ण गेटो की मरम्मत नहीं कराई जाने के कारण भविष्य में कितना पानी एकत्र होगा यह चिंता का विषय हो सकता है
विगत 15 दिनों से भी अधिक समय से क्षेत्र में वर्षा नहीं हो रही या यूं कहे की बारिश विदा हो चुकी है क्षेत्र के नदी नालों में पानी बह रहा है जिसे समय पर रोका जाना जरूरी माना जा रहा है क्योंकि इस वर्ष क्षेत्र में वर्षा की स्थिति कमजोर होने से अधिकांश जलाशय आधे अधूरे भरे हैं नदी नालों में भी पानी अधिक समय तक रहेगा इसका अंदेशा है इसलिए नदी नालों पर बने स्टॉप डेमो को बंद करना जरूरी माना जा रहा है झाबुआ-अलीराजपुर लाइव जो कि जनहित के मुद्दे उठाने मैं अगर अग्रणीय है ने 25 अक्टूबर को प्रमुखता के साथ हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम पर कड़ी सटर नहीं लगाने से पानी व्यर्थ बह रहा है समाचार के माध्यम से यह जनहित का मुद्दा उठाया था बोरझाड़ पंचायत प्रशासन ने 26 अक्टूबर की सुबह से ही स्टॉप डेम पर गेट लगाना प्रारंभ कर दिए मगर गेट वही पुराने जीर्ण-शीर्ण न है जिससे विगत वर्ष भी पानी बह गया था मरम्मत नहीं होने से विगत वर्ष की तरह पानी ना बह जाए इसकी चिंता है गेट लगाए जाने पर नागरिकों ने झाबुआ लाइव का आभार माना है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.