रंभापुर में नवदुर्गा समिति ने किया रावण दहन

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर-कोरोना के चलते सांकेतिक रूप से रावण दहन प्रतिवर्ष अनुसार नवदुर्गा समिति एवं रंभापुर ग्राम वाशियो द्वरा दशहरा मनाया गया। बीते वर्ष तक परंपरागत तरीके से रंभापुर दशहरा मैदान में करीब 41 फिट लंबाई के रावण का पुतला बनाये जाते थे। जबकि इस बार रावण का पुतला मात्र 15 फिट का बनाया गया था। सोमवार को परंपरा अनुसार रंभापुर राम मंदिर से अपनी सशस्त्र सेना को लेकर ग्राम से होकर गुजरते हुये दशहरा मैदान कूच किया। जिसके बाद राम लखन हनुमान का वेश धारण करके आए बालको ने रावण के पुतले का दहन किया। इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुये प्रशासन ने रंभापुर दशहरा मेला लगाने की इजाजत नहीं दी। जिसके कारण रंभापुर ग्राम में मात्र 15 फिट का रावण बनाया गया। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशाशन व पुलिस बल तैनात रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.