पलासड़ी में हुए रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डामोर, दी दशहरा पर्व की बधाई

0

राज सरतलिया, पारा

पारा समीपस्थ ग्राम पलासड़ी में हिंदू परम्परा का निर्वहन करते हुवे इस वर्ष भी दशहरे पर 21 फ़ीट उचे रावण के पुतले का दहन किया गया। पलासड़ी के सरपंच और आयोजक सरदार सिंह नें डावर ने बताया कि प्रशासन की सशर्त अनुमति से इस वर्ष भी रावण दहन का आयोजन किया गया ,आयोजन स्थल पर मास्क वितरण ओर सेनेटाइज की पूरी व्यवस्था की गयी थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सांसद गुमान सिंह डामोर उपस्थित रहे।राम लक्ष्मण हनुमान के पूजन पश्चात सांसद डामोर ने सरपंच सरदार सिंह डावर ओर आयोजन समिति की व्यवस्थाओ की प्रशंसा करते हुवे कहा की पलासड़ी में पहली बार जब कापी वितरण कार्यक्रम में आया था तभी से इस गांव के आयोजन की भव्यता देख चुका हूं।सभी को दशहरे की बधाई देते हुवे सांसद  ने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की जिस तरह से आज दशहरे के पर्व पर बुराई के पुतले का अंत हो रहा है उसी प्रकार पूरे विश्व ओर भारत मे कोरोना महामारी का भी अंत हो जाये।सरपंच सरदार सिंह डावर ने दर्शकों ओर अतिथियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी ओर मास्क लगाने और शारिरिक दूरी का पालन करने का निवेदन करते हुवे झाबुआ प्रशासन,सभी सहयोगी मित्र सरपंच, पुलिस प्रशासन और मीडिया को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। दशहरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल वसुनिया सरपंच पिथनपुर,वेस्ता जमरा सरपंच बावड़ी, अमरसिंह मेड़ा सरपंच कलमोड़ा, छीतु सिंह मेड़ा, दिलीप डावर जिला मंत्री किसान मोर्चाराज सरतालिया ,अशोक बलसोरा, अंकित चोहान उपस्थित रहे। आयोजन में सहयोग पेरमा बघेल पूर्व सरपंच,कोदरिया मेड़ा,विनोद मेड़ा, राजू डावर,दिनेश डावर, सुनील डावर, राकेश डावर, मुकाम बघेल,नवलसिंह डावर, अकलेश मेड़ा, कैलाश डावर,सोनू डावर,मांगिया सिंगाड़,थावरिया देवड़ा, दिनु वास्केल, इडा मोरी,मांगतिया चोहान, राजेश चोहान, जेमाल डावर का रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.