पर्यावरण संरक्षण के लिए युवक राहुल ने इको फ्रेंडली मूर्तियों का किया निर्माण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
पर्यावरण संरक्षण हेतु अंचल के युवा अपने कर्तव्यों निर्वहन करते हुए व अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए कार्य कर रहे है । थांदला अंचल के ग्राम काकनवानी के युवा राहुल वर्मा भी इसी तरह पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दिखते हुए इको फ्रेंडली मूर्तियों का निर्माण करते है। राहुल वर्मा द्वारा इस बार नवरात्रि में घरों एवं पंडालों में विराजित की जाने वाली माता की प्रतिमाओं का निर्माण किया है। उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमाओं को जाम कर सराहा जा रहा है। राहुल द्वारा 2016 से नगर विकास समिति थांदला द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु करवाई जा रही मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता के बाद प्रतिवर्ष मिट्टी की प्रतिमाएं बनाई जा रही है। व नगर विकास समिति द्वारा प्रति वर्ष इन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है। इस वर्ष भी मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया है। अंचल के युवा को लगातार मिल रहे प्रोत्साहन के चलते अब वे नवरात्रि में माता की प्रतिमाओं का निर्माण कर श्रद्धालुओं को वितरित कर रहे है । राहुल ने इस वर्ष 10 आकर्षक इको फ्रेंडली मूर्तियों का निर्माण किया है। पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रही नगर विकास समिति थांदला द्वारा युवा की इस पर्यावरण प्रेमी कला कि सराहना की। छात्र राहुल ने पूर्व में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव प्रतियोगिता में झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्वं भी किया था। छात्र राहुल कॉलेज का विज्ञान संकाय का नियमित छात्र होकर अध्ययन में भी गहन रुचि रख रहा है। राहुल ने बताया की माता पिता की प्रेरणा से स्वतरू ही मूर्ति बनाने की कला प्राप्त हुई है। राहुल स्कूल स्तर पर भी स्पर्धा में पुरस्कृत हो चुका है। डॉ. पीके संघवी, डॉ.जीसी मेहता, डॉ.पीटर डोडियार सहीत स्टाफ ने छात्र की सराहना की है। डॉ. संघवी ने बताया की महाविद्यालय की और से भी राहुल को पुरस्कृत किया जावेगा।