पांच गांवों के छह फलियों में 27 लाख रूपए से अधिक की लागत से स्थापित छह विद्युत डीपी का विधायक पटेल ने ग्रामीणों से करवाया लोकार्पण, बुजुर्गो का शॉल श्रीफल से किया सम्मान

0

फिरोज खान, अलीराजपुर  
विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के घर घर में पर्याप्त वाल्टेज के साथ बिजली पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है। 15 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने हजारों झूठी घोषणाएं की लेकिन उनमें अधिकांश योजनाओं लाभ जमीनी स्थर पर आम ग्रामीणों को नहीं मिला। जिसके कारण गांवों में विकास नहीं हो पाया है और ग्रामीण लोग बुनियादी सुविधाओं जैसे सडक, बिजली और पानी के लिए आज भी संघर्ष कर रहे है।
ये बात विधायक मुकेश पटेल ने पांच गांवो उंदरी, बडदा, कडवानिया, आमला और मोराजी में विधायक निधी और अजजा बस्ती योजना के तहत 27 लाख रूपए की लागत से स्थापित विद्युत डीपी व लाइन के लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इन सभी गांवों में विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो का शॉल श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया।
विधायक पटेल ने कहा कि 15 साल के भाजपा के शासन काल में जिले के विभिन्न गांवों में विकास कार्य के नाम पर कोई कार्य नहीं हुए है। गांवों और फलियों में विभिन्न तरह की समस्याएं आज भी व्याप्त है और ग्रामीण लोग परेशान हो रहे है। 2018 विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिया था और कमलनाथ जी के नेतृत्व में तीव्र गति से विकास की शुरूआत हो चुकी थी। लेकिन भाजपा ने षडयंत्र रचकर हमारी सरकार गिरा दी। आगामी विधानसभा उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और प्रदेश में वापस कांग्रेस सरकार बनेगी। मै विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और फलिए के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडुंगा। गांवों का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।
ग्रामीणों में छाया उत्साह, विधायक पटेल का माना आभार
ग्राम उंदरी, बडदा, कडवानिया, आमला और मोराजी में विद्युत डीपी और विद्युत लाइन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह छाया रहा, ग्रामीणों ने विधायक पटेल का आभार माना। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने अपने गांवों की समस्याएं भी विधायक पटेल को बताई। जिस पर विधायक पटेल ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा के छल कपट का जवाब 28 विधानसभा सीटो की जनता उपचुनाव में जरूर देगी। नवंबर में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी। कांग्रेस सरकार बनते ही जिले के हर गांव और हर फलिए में तीव्र गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इस दौरान कांग्रेस नेता हरदास भाई, झमराला भाई, राहुल भयडिया, कतरिया, सरपंच  कला, गणपत, सुरेश, विदेश, डेडा, वेस्तिया, सुनिल भयडिया, सुभाष सोलंकी, मावसिंह, रतनसिंह, नरेश, मुकेश, उदयसिंह, नवलसिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.