बेटी की मौत हुई तो अंधविश्वास के चलते 80 वर्षीय वृद्धा को डायन मान इसलिए कर डाली पिता व चाचा ने हत्या

0

सुनील खेड़े, जोबट
विगत 4 अक्टूबर को थाना चांदपुर में के ग्राम बोकडिया के गुराड फलिया में रोड किनारे एक वृद्ध महिला का शव मिला था। जिसकी सूचना थाना चांदपुर पुलिस को दी, जिसके बाद चांदपुर थाना प्रभारी अधीनस्थ कर्मचारियों व जिला वैज्ञानिक अधिकारी राजेन्द्र चौखारे मौके पर पहुंचे तथा मृतका गुजरीबाई के शव की बारीकी से जांच की तो पाया कि मृतका के सिर के पीछे, गले व पीट पर किसी धारदार हथियार से चोट पाए जाने से उक्त घटना में चांदपुर थाने में धारा 302 भादवि का मामला दर्ज कर प्रकरण अनुसंधान में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विपुल श्रीवास्तव व एएसपी बिट्टु सहगल ने एसडीओपी धीरज बब्बर के नेतृत्व में टीम गठित की जिसमें थाना प्रभारी ईश्वरसिंह व चांदपुर पुलिस टीम द्वारा इस अंधेकत्ल को सुलझाने हेतु अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की वृद्ध महिला घटना वाले दिन ग्राम बोकडिया से गुराड फलिया पैदल जा रही थी तभी आरोपी लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मण पिता चंदरियाके घ्र परफ देखा गया तथआ लक्ष्मण पिताचंदरिया की दो वर्ष पूर्व दो साल की लड़की की बीमारी से मौत हो गई थी। तभी मृतका पर डाकन व अंधविश्वास करता था तथा घटना वाले दिन वृद्ध महिला गुजरीबाई का बाइक से लक्ष्मण व उसका भाई फत्तु को पीछा करते देखा गया था। जिसके बाद आरोपी लक्ष्मण आयु 30 वर्ष व उसका छोटा भाई फत्तु को पुलिस ने 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की तो आरोपी लक्ष्मण नेबताया कि उसकी बालिका की मौत हुई थी जिसका जिम्मेदार वह गुजरीबाई को डाकन के रूप में मानता था, इसी शंका में उसकी हत्या उसने कर दी ती। उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने वाले थाना प्रभारी उनि इश्वरसिंह चौहान, वैज्ञानिक अधिकारी राजेन्द्र चौखारे, उनि निरीक्षक नीलम किराड़े, सउनि दिलीप माली, सउनि नानूराम पटेल, सउनि जेसी बैरागी, सउनि रणजीत सोलंकी, सउनि जानुसिंह गरवाल, प्रआर यशवंत, प्रआर प्रवीण, आर छोटू, आर गिरधारी, आर जुवानसिंह, आर रणजीत, आर छन्नु, आर मनोज, आर दिलीप, आर धीरनसिंह, आर गोवनसिंह आर दिनेश का सहयानीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.