पंचायत सचिवों की बैठक में लिया निर्णय : आगामी दिनों में वेतन नहीं मिला तो शासकीय बैठकों का करेंगे बहिष्कार

0

रितेश गुप्ता, थांदला

मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्देश के अनुरूप आज नवीन कृषि मंडी थांदला में सचिव संगठन थांदला की बैठक आयोजित की गई, जिसमे प्रदेश संयोजक रमेश महोबिया, प्रदेश संगठन मंत्री शान्तिलाल कतीजा, जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल, जिला महामंत्री महेश चौहान आदि ने जिला और प्रदेश की गतिविधियों से ब्लॉक के सचिवों को अवगत कराया और आने वाले दिनों में शीघ्र सचिवों को सातवा वेतनमान की बात कही। बिलवाल ने थांदला के सचिवो को वेतन नही मिलने पर कहा कि मप्र शासन द्वारा आदेश में स्पष्ट आदेश 1 से 3 तारीख वेतन देने के निर्देश है , परन्तु थांदला के सचिवो को वेतन के लिए हर माह परेशान होना पड़ता है। इस हेतु आज मुख्यकार्यपालन अधिकारी थांदला को ज्ञापन सौंपा गया कि जिसमें बिलवाल ने कहा कि आगामी 2 दिवस में वेतन नही मिलता है, तो आगामी शासकीय बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा।जब हर जनपदों में 1 से 3 तारीख में वेतन जमा होता है तो थांदला जनपद में क्या परेशानी है।पंचायत सचिव शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन की जाता है। कतीजा ने कहा कि 1 से 3 तारीख को आगामी माह में वेतन नही मिला तो आगामी दिनों में जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। स्वागत उद्बोधन ब्लॉक अध्यक्ष भावज डामोर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता सन्तोष माली द्वारा किया गया और आभार व्यक्त भरत सोनार्थी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.