ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए स्व. अटलजी ने जो सपना देखा था उसे कर रहे साकार – सांसद गुमानसिंह डामोर
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणजनों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए हमारे पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के मुल आधार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ऐसी योजना बनाई थी जिससे गांवो को भी विकास का अवसर प्राप्त हो सके इस बात को ध्यान रखकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को बनाकर गांवो को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य सन 2004 से प्रारंभ किया गया था उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और इसी कड़ी में आलीराजपुर जिले में आज 7 से अधिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भुमिपूजन करने का कार्य किया जा रहा है क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीण का नगरीय क्षेत्र से जुडऩा आवश्यक है तभी आवागमन के सुगम रास्ते होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सड़क नहीं होने के कारण होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। यह बात रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर ने अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आलीराजपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ो रूपए की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़को के लिए भुमिपूजन के दौरान कहीं। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, आजादनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला भी मौजूद थे।