झाबुआ। रतलाम-झाबुआ लोकसभा उपचुनाव मे गैर भाजपा-गैर कांग्रेस दलों की ओर से जनता दल यूं के संयुक्त उम्मीदवार विजय हारी के समर्थन मे मंगलवार को जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव प्रातः 10 बजे दिल्ली से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाजना पहुंचकर चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात दो बजे केलकच्छ (रतलाम) में तथा 3 बजे थांदला मे सभाओं को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम रतलाम में करेंगे व 18 नवंबर को भी रतलाम-झाबुआ में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में मजबूत राजनैतिक विकल्प के लिये जनता दल यू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, बहुजन संघर्ष दल, राष्ट्रीय समानता दल के प्रांतीय एवं राष्ट्रीय नेता भी संपूर्ण संसदीय क्षैत्र में चुनावी सभाओं के कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलजार सिंह मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष पूनमसिंह भार्वे, माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड जसविंदर सिंह, कामरेड रामनारायण कुररिया भी शरद यादव के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया