रोटरी क्लब अपना ने 131 शिक्षकों को नैशनल बिल्डर्स अवार्ड से नवाजा

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया मेघनगर। झाबुआ ग्रामीण अंचल में एक आम व्यक्ति किसी भी शिक्षक को बड़ी इज्जत से गुरुजी,माटसाहब, बहनजी, गुरुदेव, मैडमजी जैसे मधुर आदर सूचक शब्दों से संबोधित करता है। राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों का अत्यंत महत्व है। रोटरी मंडल 3040 का भी मानना है। स्वतंत्रता के पश्चात भी शिक्षकों ने एक और संग्राम लड़ा वह निरक्षरता के विरुद्ध। इन्हीं भावनाओं से रोटरी मंडल के नेशनल बिल्डर अवार्ड होस्ट क्लब रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा मेघनगर विकासखंड मे 131 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से नवाजा। अवार्ड की शुरुआत वर्चुअल रैली के माध्यम से ऑनलाइन की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग विशेष अतिथि के रुप में आइपीडीजी धीरेंद्र दत्ता, झाबुआ शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, पीडीजी नितिन डफरिया, टीचर्स सपोर्ट चेयर दिव्या डफरिया, झोन 12 के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना के आतिथ्य में आयोजन की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष ने कॉल टू आर्डर करके कार्यक्रम की शुरुआत की। ईश्वर वंदना जिला पंचायत स्टेनो सुनील सक्सेना ने सुमधुर आवाज में इतनी शक्ति हमें देना गीत गायन से अतिथियों व शिक्षकों का मन मोह लेने वाली प्रस्तुति दी। रोटरी परंपरा के अनुसार चतुर विद मंत्र का वाचन क्लब के सचिव राजेश भंडारी, स्वागत भाषण आयोजन के चेयरमैन भरत मिस्त्री ने किया। क्लब के लिटरेसी चेयरमैन जयंत सिंघल ने रोटरी क्लब अपना द्वारा मेघनगर विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का वर्णन किया।रोटरी 3040 मंडल के आइपीडीजी धीरेंद्र दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पवित्र गुरु शिष्य के संबंध होते हैं दायित्व किसी अन्य पेशे में दर्शित नही होता। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन डफ़रिया ने नेशनल बिल्डर अवार्ड के संबंध में प्रकाश डाला। उद्बोधन की श्रंखला में झाबुआ सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में झाबुआ तेज गति से अच्छा कार्य कर रहा है। मंडल की टीचर सपोर्ट चेयर दिव्या डफरिया ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने कार्यस्थल पर संपूर्ण समाज को नियंत्रित करता है। रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग ने शिक्षकों की दुर्गम स्थानों पर समर्पित सेवा भाव के साथ काम करने की बात कही। दूरस्थ कठिन दुर्गम पहाड़ी वाले क्षेत्रों में भी शिक्षक विद्यालयो में अवश्य रूप से मिलते हैं जो कि अत्यंत कठिन है। एक शिक्षक जीवन निर्वहन कर शिक्षा का अलख जगाता हैण्ण्शिक्षक ही देश के सच्चे निर्माता है। कार्यक्रम में कवि निसार पठान रंभापूरी में भी शिक्षक को की हौसला अफजाई के लिए कविता पाठ सुनाया। रोटरी क्लब अपना के पूर्व सचिव सुमित मुथा ने वर्चुअल के माध्यम से सभी 131 सम्मानीय शिक्षकों का नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया। उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन पत्र वाचन कयूम खानए मांगीलाल नायक ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अन्य साथियों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला व राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन किया गया। वर्चुवल अवार्ड का संचालन निलेश भानपुरिया व आभार असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.