हिंदू युवा जनजाति संगठन जिलाध्यक्ष पर अज्ञात हमलावरों ने देसी कट्टे से किया जानलेवा हमला

0

राज सरतलिया, पारा
हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश मावी पर आज सुबह अपने गृह ग्राम आम्बा मे मंदिर पर दर्शन करने जाने के दौरान अज्ञात हमलावरों कट्टे से फायर किए, गनीमत रही की वे बच गए। पुलिस चौकी पारा पर घटना की शिकायत दर्ज करवाने आए कमलेश मावी ने बताया कि आज सुबह वह प्रतिदिन की तरह महुडा फाटक बने शिवमंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंचे तभी दो अज्ञात लोग मुंह पर कपडा बांधा व हेलमेट लगाए लोग भी वहा पहुंचे व गाली देकर मुझसे कहा कि बहुत गरीबों के हक की लडाई लड़ रहा है कह कर कट्टे से मेरे उपर फायर कर दिया। मे ततकाल मोटर सायकल कि आड में बैठ गए जिससे बाल बाल बच गए व धीरे से छुपते हुए मंदिर मे पहुंचा व दरवाजा बंद कर लिया व गांव में मदिर के पास ही रहने वाले साथी को फोन लगाकर बुलाया वो आया तब तक हमलावर मोटर सायकल से भाग चुके थे।
उक्त घटना व गोली चलने की सूचना गांव वालो को पता चली वे सभी तत्काल मंदि कि तरफ दौडे व कमलेश से घटना की जानकारी ली। बाद मे गांव के सरपंच सहीत सभी लोग पुलिस चौकी पारा पर घटना कि जानकारी देने पहुंचे। गौरतलब है कि कमलेश मावाी विगत कई दिनो से झाबुआ मे हुए अनाज घोटाले की सीबीआई जांच कि मांग कर रहे है। जिससे के लिए वे प्रतिदिन जिले के किसी न किसी ब्लाक तहसील गांव अथवा शहर का लगातार दौरा कर देश के प्रघानमंत्री के नाम आदिवासी युवको से पोस्ट कार्ड लिखवाकर सीबीआई जांच की मांग कर है। संभवताया यह हमला भी उसी के तहत किया गया हो। वर्तमान मे अनाज घोटाले के सभी आरोपी जमानत पर है। वही कमलेश पूर्व में भी आदिमजाती सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे घोटाले की शिकायत भी कई बार जिले आला अधिकारियों से कर चुके है, जिस पर भी कमलेश को जान से मारने की धमकिया मिल चुकी हैं व धमकि देने वाले के विरुद्ध भी पुलिस चौकी पारा पर रिर्पोट दर्ज करवा चुके हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.