मोद खाकरा में सालों से नही बन पाई सड़क; ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानियां …

0

दीपेश प्रजापति@ झाबुआ

आज ग्राम पंचायत कुंडला में सभी लोगों की समस्या थी कि जो गांव का रोड है उसमें बहुत गड्ढे हैं हमने कई बार आवेदन दे चुके लेकिन अभी तक इस रोड का कोई निराकरण नहीं हो पाया बारिश के समय आने जाने में बहुत तकलीफ होती है जिसके कारण हमें गांव वाले को बहुत आक्रोश से सरकार पर आती जल्द से जल्द इस समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस रोड को बनाया जाए आज जब कुछ गांव में डिलीवरी जैसा मामला रहता है तो वहां उस डिलीवरी वाली महिला को उसके घर तक लेने नहीं आते वह नेशनल हाईवे पर ही गाड़ी खड़ी करके आ डिलीवरी वाली महिला को उधर ही पैदल चला कर बुलाया जाता है जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो ऐसी कीचड़ में गड्ढे में गिरते हुए जाते हैं जिससे कई बार बच्चे अपना बैग खराब करके अपने घर वापस ही चले जाते हैं, क्योंकि उनके कपड़े वगैरह खराब हो जाते हैं इसके कारण वह स्कूल नहीं जा पाते। ग्रामीण दिनेश भाबोर, कालु सिगाड, बहादुर भाबोर, आनसिंह भाबोर, जीनू भाबोर ने बताया उन्होंने कई बार आवेदन दिया सरपंच को भी बोला सांसद महोदय को भी इन्होंने आवेदन दिया जो भूतपूर्व जो पहले वाले विधायक थे उनको भी आवेदन किया और कलेक्टर वगैरह इन सबको आवेदन किया लेकिन उनकी समस्या आज तक भी हल नहीं हो पाई मुख्य समस्या हमारे रोड की है आखिर में कब तक इन ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा इनकी एक ही मांग है कि इनके गांव में रोड की सुविधा जल्दी से जल्दी की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.