झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट।
दिलीपसिंह भूरिया के दिवंगत होने के बाद रतलाम-झाबुआ लोकसभा उपचुनाव को लेकर दोनो ही प्रमुख राजनीति पार्टीया अपना-अपना वोट बैंक बढ़ाने में हर प्रयास करने में लगी है झाबुआ जिले में एक ओर पेटलावद में कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिधिंया ने सभा कि तो खवासा में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया के लिये प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चोहान ने आमसभा की। सभा को संबोधित करते हुए कि मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है मै उसका एक सदस्य हूग पानी की चिंता अब आपको नहीं करनी है यह चिंता आपकी सरकार आपका शिवराज करेगा। भाजपा की सरकार जब से आई तब से सभी कार्य बेहतर हो रहे है। किसी भी गांव, शहर व प्रदेश के विकास के लिए तीन चीजे ज्यादा जरूरी है सड़क, बिजली ओर पानी। सड़क होगी तो विकास बढेगा, बिजली होगी तो काम होगे, पानी होगा तो खेती होगी। इन सब चीजो से आप सफल होगें तो शिवराज का जीवन सफल होगा। किसानो की पीड़ा मुझसे देखी नही जाती, किसानो की पीडा के लिए मैं हर समय तैयार हूं अभी फसले बिगडी तो मैंने लड़-झगड़ कर तीन हजार करोड की राशि स्वीकृत कराई यह काम कभी कांग्रेस ने नहीं किया। खेती को मैं फायदे का धंधा बनाना चाहता हूं। खेती को में फूड प्रोसेसिंग से जोड़ने के प्रदेश में प्रयास कर रहा हूं। प्रदेश के 54 हजार गांव को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास मेें लगा हूं। मंै प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया के नारे को नही मानते हुए, मेक इन मध्यप्रदेश करना चाहता हूं, जिसमें मैं आप सभी का सहयोग चाहता हूं। आज में मंच से कोई घोषाणा नही करूगां मै फिर आऊंगा ओर आपकी हर मांग को पूरी करूंगा। मैंने पूर्व में भी झाबुआ, रतलाम, और मेघनगर में मेडिकल काॅलेज खोले है और खुलवाऊंगा। मेरे प्रदेश का बच्चा रूपयों के अभाव में पढ़ाई नहीं छोडे़गा व चाहे सरकारी काॅलेज मे या प्राइवेट काॅलेज मे पढे़ फीस भाजपा सरकार भरेगी। मेरे गांव का बच्चा पढे़गा तो मेरे गांव में काम करेगा तो शहर के बडे़ लोग गांव में काम करने नही आते है।
कान्ति आएगा, दाना डालेगा हम नहीं फंसेगे
सभा में शिवराज सिंह ने कही भी कांग्रेस पर बडा कटाक्ष नहीं कसा अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे सिर्फ अंतिम चार लाइनो मे एक कहानी के माध्यम से कांग्रेस व कान्तिलाल भूरिया को आडे हाथो लिया जिसमे एक शिकरी की कहानी जिसका सार यह था कि शिकारी आएगा, दाना डालेगा, जाल बिछाएगा हम नहीं फंसेगे, इसको कुछ इस तरह जोड़ा कांग्रेसी आएगा, कान्ति आएगा, दाना डालेगा हम नहीं फंसेगे। मुझे वादा करो की तुम नही फसांेगे और तुम्हारी लाडली नेता निर्मला भूरिया को कमल के फूल पर बटन लगा कर दिल्ली भेजेंगे। मैं मेरे मंच से किसे भी गलत नही बोलता कांग्रेस वाले मंच तो ठीक सपने मे भी यही बोलते है कि शिवराज तुम गलत हो तुम कुर्सी छोडो लेकिन हमारा उदे्श्य यह है कि सब सुखी रहे, सब स्वस्थ्य रहे, सबका मंगल, सबका कल्याण हो। सभा मे मुख्य रूप से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमा शंकर गुप्ता, फगन सिंह कुलस्ते, गजेन्द्रसिह पटेल, रतलाम झाबुआ प्रत्याशी निर्मला भूरिया, भोपाल सासंद आलोक संजर, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, विधायक कलसिह भाबर, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष गोर सिंह वसुनिया, विश्वास सोनी, राजेन्द्र भगत, तोलसिह गणावा, रमेश बारिया, पूनमंचन्द्र मिस्त्री, देवीसिह देवदा, हीरालाल जाट, राजमल चोपडा, महेन्द्रसिह राठोर , मुकेश हाण्डी कुण्डी, कमलेश भटेवरा, कमल पटेल, प्रदीप सिसोदिया, शुभम चाणोदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल चोहान ने किया व अभार कमल पटेल ने माना।
फोटो मेल पर है:-
01केएचडब्ल्यु:- शिवराज की सभा मे उमडा जन सैलाब।
02केएचडब्ल्यु:- सभा का संबोधित करते हुए शिवराज सिह चैहान।
03केएचडब्ल्यु:- कार्यकर्ताओ को सकल्प दिलाते शिवराज ।
04केएचडब्ल्यु:- स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा किया गया स्वागत।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन