जनपद पंचायत की बैठक में विधायक भूरिया ने कहा- पंचायत स्तर पर रोजगार दे लोग पलायन न करे

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने समीक्षा बेठक में सरपंच सचिवो को कहा कि आप अपनी पंचायत मे ऐसा काम करो की ब्लाक में सबसे अच्छा काम रहे व अपनी पंचायत का नाम रोशन हो। जेसे आज शासन दाॅरा कुएं दिए गये थे उसका लाभ बरझर व बोरकुणडिया क्षेत्र में आज हितग्राही सब्जीया भांजी का बडे स्तर पर उत्पादन कर बाजार में बेच कर अपना परिवार चला रहे हे । साथ ही भुरिया ने कहा कि राशन कि पचिया ब्लाक की 6 हजार बनकर आ गई हे । जो बंटना चालू हे । बरसात का मौसम अब कम हो गई हे । आप लोग पंचायत स्तर काम चालू रखें ताकी अपने लोग पलायन से रूक सके व रोजगार मिल सके । भारी बरसात के चलते खाश कर जो फसले जेसे उड़द खाश कर खराब हुई हे उस फसल का बीमा की राशी हितग्राहियों को जल्द से जल्द दिलाने की कोशिश करने की बात कही

*सीईओं ने समीक्षा बेठक में पंचायतवार समीक्षा की*

जनपद सीईओ अजयसिह वर्मा ने समीक्षा बेठक में कहा कि जनपद स्तर पर 14 व 15 वित्तीय काम चल रहे हे । खासकर बड़ा खुटाजा में करिब 70 लाख रुपए है। जिसमें कई काम प्रगति पर होना बताया है ।

*ये थे विशेष रूप से मोजुद*

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कमना बेन , जनपत सदस्य , कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा, लईक मोहम्मद शेख , युवा ब्लाक अध्यक्ष सोनू भंवर , एसडीओ आरईएस , एसडीओ रोजगार गारंटी , अब्बास अली , सब इंजिनियर , सरपंच , सचिव , समस्त जनपत कमॅचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.