थर्मल स्केनिंग, सेनिटाइजर कर 8वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को करवाया स्कूल में प्रवेश

0

रितेश गुप्ता @थांदला 

म.प्र. शासन के निर्देशानुसार 21 सितम्बर से कक्षा 9 से 12वी के बच्चे समस्याओं के समाधान हेतु स्कूल पंहुचना शुरु हुए। शासकीय बालक उत्कृश्ट मा.वि. के प्राचार्य मुलचन्द गुप्ता ने बताया कि शासन के नियमानुसार ऑनलाइन पढ़ाए जा रहे विषयों में आ रही समस्याओं समाधान हेतु विगत 2 दिनों में तकरीबन 35 से 40 बच्चों ने स्कूल पहुचकर शिक्षकों से मार्ग दर्शन प्राप्त किया।शा.कन्या उ. मा.वि. के प्रभारी प्राचार्य एस.कुमार ने बताया कि 25 से 30 बच्चों ने स्कूल पंहुच कर शिक्षको से अपनी समस्याओं पर समाधान पाए। पालकां से अनुमति प्राप्त कर उक्त विद्यार्थी स्कूल पंहचे व सोशल डिस्टेंसीग एवं सेनेटाईजर कर स्कूल में प्रवेश दिया गया। शासकीय के साथ ही गैर शासकिय स्कूलों में विद्यार्थीयों ने स्कूल पंहुच कर समाधान प्राप्त किये। स्थानीय संस्कार पब्लीक स्कूल की एकडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने बताया कि लम्बे समय के बाद स्कूल पंहुचे विद्यार्थी उत्साहीत रहे। स्कूल में प्रवेश के पूर्व स्कूल में सेनेटाईजर का छिटकाव करवाया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजेन कर प्रवेश दिया गया। 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों को अलग अलग समय पर बुलाया गया। 2 दिनां में तकरिबन 150 विद्यार्थी अपने पालकों के सहमती पत्र के साथ निर्धारीत समय पर स्कूल पंहुच कर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.