जनजाति विकास मंच की टोली बैठक में समाज की संस्कृति, रीति रिवाज के संरक्षण पर दिया बल

0

विपुल पांचाल@झाबुआ

जनजाति विकास मंच की जिला टोली की बैठक सम्पन्न हुई l बैठक में जनजातीय कार्य, अस्मिता, अस्तित्व संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी जिसमे रीती -रिवाज़ संस्कृति का संरक्षण ही हमारे जनजाति होने का प्रमाण होता है ।इस बात पर बल दिया गया तथा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि हमारे समाज के पुजारा, बुजुर्ग, व परम्पराये ही है जो हमे बचाये है। इसलिए हम सभी युवा पीढ़ी को भी सहभागी होना चाहिए आदि पहलुओं पर विस्तार से बैठक को संम्पन्न किया गया l
बैठक में अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख वैभव सुरंगे, जनजाति कार्य के पालक रूपसिंह नागर, जनजातीय विभाग संगठन मंत्री कैलाश अमलियार, जनजाति कार्य जिला पालक खेमसिंह जमरा, वनवासी कल्याण परिषद् के रतन डावर, जनजाति विकास मंच के संजय भाबर, गोरसिंह कटारा व अन्य खण्ड स्तरीय कार्यकर्त्ता पदाधिकारी उपस्थित थे l  बैठक का संचालन संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख व जनजाति कार्य के पालक खेमसिंह जमरा ने किया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.