दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे निर्माणकर्ता कंपनी की लापरवाही ; पानी निकासी के अभाव में खेत में भरा पानी, फसल बर्बाद

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

भारतमाला परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन दिल्ली मुम्बई 8लेन एक्सप्रेस वे की निर्माणकर्ता कंपनी की लापरवाही किसानों को भारी पड़ रही है। कंपनी के लापरवाहीपूर्ण रवैये के चलते किसान की फसल बर्बाद हो गई है। अब किसान ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला को आवेदन देकर बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है। जानकारी अनुसार ग्राम भामल के समीप 8लेन एक्सप्रेस वे का कार्य चल रहा है। वहीं के पटवारी हल्का क्रमांक 62 में सर्वे नंबर 1751 पर किसान कालूसिंह, सरदार सिंह, पदमसिंह, झमकलाल, रतनसिंह पिता लक्ष्मणसिंह का 5 बीघा का खेत स्थित है। किसानों के अनुसार एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए किए गए भराव से खेतों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे कि खेत में उगाई गई मिर्च और सोयाबीन की अधिकांश फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माणकर्ता कंपनी को कई बार जलभराव की स्थिति से अवगत करवाकर पानी निकासी करने हेतु निवेदन किया किन्तु कंपनी ने एक नहीं सुनी। कंपनी की लापरवाही से हमारी फसलें बर्बाद हो गई है जिससे हमें आर्थिक नुकसान हुआ है। हल्का पटवारी के मौका मुआयना करने के एक माह बाद भी हमे मुआवजा नहीं मिल पाया है। हाल फिलहाल भी खेत मे पानी भरा हुआ है। हमने मुआवजा और हर्जाना दिलवाने के लिए एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी सौपा है। किसान कालूसिंह, सरदारसिंह, पदमसिंह, झमकलाल, रतनसिंह पिता लक्ष्मणसिंह ने जल्द मुआवजा, हर्जाना दिलवाने की मांग करते हुए पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग प्रशासन से की है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे एस बघेल ने झाबुआ live को बताया कि किसानों को उनकी फसल का मुआवजा दिलवाया जाएगा साथ ही पानी निकासी करने के लिए संबंधित निर्माणकर्ता कंपनी को निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.