जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा जिलेवासियो व कार्यकर्ताओं को दिपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, शांतिलाल पडियार, सुरेश चंद्र जैन, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भटट ने प्रकाश पर्व पर सभी के जीवन में ज्योतिमय होने की कामना की। भूरिया ने अपने संदेश मे कहा है कि दीपावली का त्योहार अंधकार, अशिक्षा और पिछडे़पन के अंधेरे पर उजाले, शिक्षा और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा तथा शक्ति प्रदान करने वाला देश का सबसे बड़ा पर्व है। यह हमारी खुशियों को ही नहीं बढ़ाता अपितु हमें नए उत्साह और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति भी देता है। भूरिया ने इस अवसर पर उन लोगों के जीवन में विकास की रोशनी पहुंचने की कामना की है जो अब तक उससे वंचित रहें हंै। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए सुख समृद्वि कारक हो और झाबुआ सहित पूरा प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो तथा अहिंसा कारक हो। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेशचंद्र जैन ने भी जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नव वर्ष सभी के लिये सुखदायक हो तथा हर किसी के मददगार हो जिससे आपके जीवन में खुशीयों की बहार की बात कही। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने दिपावली की बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नववर्ष में समग्र समाज तेजी से विकास करें। सभी के लिए सुखमय हो तथा भाई चारे के साथ क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया है। दिपावली एवं नववर्ष सभी लोगों के जीवन में प्रकाश भर दे तथा नई चेतना लागू करे तथा राष्ट्र के विकास के लिये कृतसंक्लपित रहे तथा किसानों को चहुंमुखी विकास हो।
Trending
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा