जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा जिलेवासियो व कार्यकर्ताओं को दिपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, शांतिलाल पडियार, सुरेश चंद्र जैन, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भटट ने प्रकाश पर्व पर सभी के जीवन में ज्योतिमय होने की कामना की। भूरिया ने अपने संदेश मे कहा है कि दीपावली का त्योहार अंधकार, अशिक्षा और पिछडे़पन के अंधेरे पर उजाले, शिक्षा और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा तथा शक्ति प्रदान करने वाला देश का सबसे बड़ा पर्व है। यह हमारी खुशियों को ही नहीं बढ़ाता अपितु हमें नए उत्साह और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति भी देता है। भूरिया ने इस अवसर पर उन लोगों के जीवन में विकास की रोशनी पहुंचने की कामना की है जो अब तक उससे वंचित रहें हंै। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए सुख समृद्वि कारक हो और झाबुआ सहित पूरा प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो तथा अहिंसा कारक हो। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेशचंद्र जैन ने भी जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नव वर्ष सभी के लिये सुखदायक हो तथा हर किसी के मददगार हो जिससे आपके जीवन में खुशीयों की बहार की बात कही। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने दिपावली की बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नववर्ष में समग्र समाज तेजी से विकास करें। सभी के लिए सुखमय हो तथा भाई चारे के साथ क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया है। दिपावली एवं नववर्ष सभी लोगों के जीवन में प्रकाश भर दे तथा नई चेतना लागू करे तथा राष्ट्र के विकास के लिये कृतसंक्लपित रहे तथा किसानों को चहुंमुखी विकास हो।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया