जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा जिलेवासियो व कार्यकर्ताओं को दिपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, शांतिलाल पडियार, सुरेश चंद्र जैन, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भटट ने प्रकाश पर्व पर सभी के जीवन में ज्योतिमय होने की कामना की। भूरिया ने अपने संदेश मे कहा है कि दीपावली का त्योहार अंधकार, अशिक्षा और पिछडे़पन के अंधेरे पर उजाले, शिक्षा और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा तथा शक्ति प्रदान करने वाला देश का सबसे बड़ा पर्व है। यह हमारी खुशियों को ही नहीं बढ़ाता अपितु हमें नए उत्साह और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति भी देता है। भूरिया ने इस अवसर पर उन लोगों के जीवन में विकास की रोशनी पहुंचने की कामना की है जो अब तक उससे वंचित रहें हंै। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए सुख समृद्वि कारक हो और झाबुआ सहित पूरा प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो तथा अहिंसा कारक हो। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेशचंद्र जैन ने भी जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नव वर्ष सभी के लिये सुखदायक हो तथा हर किसी के मददगार हो जिससे आपके जीवन में खुशीयों की बहार की बात कही। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने दिपावली की बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नववर्ष में समग्र समाज तेजी से विकास करें। सभी के लिए सुखमय हो तथा भाई चारे के साथ क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया है। दिपावली एवं नववर्ष सभी लोगों के जीवन में प्रकाश भर दे तथा नई चेतना लागू करे तथा राष्ट्र के विकास के लिये कृतसंक्लपित रहे तथा किसानों को चहुंमुखी विकास हो।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन