अवैध शराब जप्त:-
थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा आरोपी राजू पिता नानजी डामोर, उम्र 27 वर्ष, निवासी फुलमाल के कब्जे से 07 बीयर, कीमती 1,450/- रू0 की जप्त की गई। थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा आरोपी दिलीप पिता पिसू राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी फुलमाल के कब्जे से 34 क्वाटर देशी प्लेन शराब व 10 क्वाटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती 2366 रू0 की जप्त की गई। थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी आसाराम पिता नाहरसिंह कटारा उम्र 19 वर्ष निवासी सुआपाट के कब्जे से 22 क्वाटर अंग्रेजी शराब कीमती 1760 रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में क्रमशः अपराध क्रमांक 58,61,28/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
ःः चोरी का 01 प्रकरण पंजीबद्व:ः-
फरियादी सुमित पिता जगदीशचन्द्र चैरसिया, उम्र 33 वर्ष निवासी बसंत काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि वह मय परिवार के इंदौर गया था पडोसी ने फोन कर बताया की मकान का ताला तोडकर अज्ञात आरोपी सोने का मंगलसूत्र 01, चांदी पायजब, सोने की नथ तथा नगदी कुछ रूपये कुल कीमती 35,000/-रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ःः हार-जीत का जुआ खेलते 03 आरोपी रंगे हाथों गिरफतार:ः
:ः नगदी 290/-रू0 जप्त:ः
थाना झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी सलमान पिता शमीउल्ला खां मुसलमान एवं अन्य 02, निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ को हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा। आरोपी के कब्जे से ताश पत्ती, नगदी 290/-रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 60/15, धारा 13-जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ःः आम्र्स एक्ट का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः
थाना झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी कांजू पिता केगु भाबोर उम्र 27 वर्ष निवासी नल्दीबडी के कब्जे से एक धारदार फालिया जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 62/15, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मारपीट का 01 अपराध पंजीबद्व:ः-
फरियादिया कैलाशीबाई पति अक्षयवादी उम्र 20 वर्ष निवासी जालोद जिला दाहोद ने बताया कि आरोपिया नूर खां पति बबलू निवासी नयापुरा ने उसको आदमी से बोलने की बात को लेकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 16/2015 धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड के 03 अपराध पंजीबद्व:ः-
फरियादिया ने बताया कि आरोपी रायसिंह पिता मेवा डामोर निवासी बिहार ने उसको अकेली देखकर बुरी नीयत से हाथ पकडा व औरत बनाउंगा, कहकर जमीन पर पटक दिया व चिल्लाने पर थप्पड से मारपीट की, बाद छोडकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 9/2015 धारा 354-क,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादिया ने बताया कि वह घर पर सोई थी, आरोपी मुकेश पिता कालू भाबोर निवासी ढेकलबडी बुरी नीयत से घर का दरवाजा ठोक कर बोला कि में तेरे साथ सोने आया हूं, दरवाजा नही खोलने पर घर के कवेलू हटाने लगा। उसके चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 63/2015, धारा 354,457,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादिया ने बताया कि वह दुकान पर थी, आरोपी ओमप्रकाश पिता कतेसिंह चैहान, निवासी रानापुर ने पचास के नोट पर बुरी नियत से आई लव यू लिख कर भेजा व ईशारा किया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 26/2015, धारा 509 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।