झाबुआ। सदगुरु रामशंकर जानी बडे बाबजी बाबजी का जन्मदिवस मंगलवार को गोपाल मंदिर में धुमधाम से मनाया गया। सदगुरु के जन्म दिवस पर बड़ी संख्या मे गुरूभक्तों ने आकर जन्म समारोह मे उपस्थित होकर प्रभू का सानिध्यच प्राप्त किया। प्रातःकाल 9 बजे से ही गोपाल मंदिर में गुरूभक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा तथा प्रातः 9 बजे से गुरूपाद पूजन एवं भजनांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गुरूभक्त प्रभू की शरण में आकर अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहे थे। वे भक्ति मे इतने भावविभोर हो गये कि समय का पता ही नही चला। चारों और भक्ति का माहोल था सभी भक्त परस्पर बधाइया देते हुए भजन कीर्तन एवं नाच गाकर आनंद उत्सव मना रहे थे। भजनों में आनंद बाजा वागे गगन मां गरूड घंटा सेरीण्ण्ण् लाखे बेसिये रे करोडे रूठिये रे तम तो भजनतणा वेपारीए ओ मोहन प्यारा लागी छे तारी मायाण्ण्ण्ण्ण्आज ही आनंद मारा मन ना मंदिर मेए दरशन दो घनश्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे आदि भजनों की सभी भक्तों ने समूह मे गाय । दोपहर 12 बजे हजारों की उपस्थिति में महा आरती का आयोजन किया गया तथा मारा रस भीना गोपाल तमे केम करी जिमाडू रेए भजन गाए गए। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे महाआरती के आयोजन के पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ तथा रात्री में भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा रात्रि 10 बजे बाद जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरियाए उनकी पत्नी कल्पना भूरियाए पुत्रवधु डाॅण् शीना भूरिया ने गोपाल मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा धर्म लाभ लिया।
Trending
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
Prev Post
Next Post