कॉम्प्लेक्स की दुकानों का न्यायालय में चल प्रकरण, दुकाने खोलने पर हुआ विवाद

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर में बनी काम्प्लेक्स की न्यायालय में केस चलने के बाद दुकाने खोलने को लेकर फिर से माहौल गर्माने लगा है। आज खण्डवा बडौदा रोड व बस स्टैंड की दुकाने खोलने पर ग्राम पंचायत में कुछ ग्रामीणों की शिकायत के बाद दुकानों को बन्द कराने के लिए आदेश की कॉपी मांगने पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर में ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों की नीलामी व निर्माण को लेकर सरपंच को हटाया गया था व सभी दुकानो का केस कोर्ट में चल रहा है उसके बाद भी कुछ दिनों से दुकाने खोल जा रही थी आज फोटो में उपसरपंच पुत्र शेलन्द्र वाणी दुकान में लाखों रुपये के फर्नीचर बनाने का काम चल रहा था जिसको बन्द कराने व खोलने का आदेश दिखाने पर अड़े रहे पर कोई आदेश नही होने से ग्रामीणों व सचिव ने सभी दुकानदारो को लिखित आदेश देने के लिए जिमेदार अधिकारियों को आवेदन दिया है।

जिम्मेदार बोल-
जब तक आदेश सभी दुकानदारों का नही आता है तब तक कोई भी दुकाने नही खोले अन्यथा कार्रवाई होगी। – केशरसिंह चौहान, सचिव ग्राम पंचायत

Leave A Reply

Your email address will not be published.