प्रशासन ने लाकडाउन नही किया तो प्रतिष्ठित व्यापारी ने खुद की दुकान पर लाक डाऊन का कर दिया एलान

May

मयंक गोयल @ राणापुर

राणापुर मे कोरोना दोहरा शतक लगाने के करीब है लगातार बढते मामलो के बीच एक वर्ग ऐसा था जो शहर मे व्यापारियों की एकता से लाकडाऊन चाहता था लेकिन कुछ लोग लाकडाउन के पक्ष मे नही थे ..ऐसे मे राणापुर के एक प्रतिष्ठित किराना व्यापारी ” गोपाल कृष्ण हरसोला जिनकी दूकान नगर मे रामुसेठ की दुकान के नाम से प्रसिद्ध है उन्होंने आज खुद के प्रतिष्ठान पर लाकडाउन का एलान कर दिया ..ओर एक संदेश शहर भर के वाट्सएप ग्रुपो पर जारी किया जिसमे लिखा गया है कि नगर मे कोरोना के बढते मामलों के चलते उनकी दुकान 5 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी ओर जिसे भी आवश्यक सामग्री की जरुरत हो वह उनके दो वाट्सएप नंबरो पर सुची भेज सकता है जिसकी वह होम डिलेवरी करवायेंगे ..

उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर लोग सराहना कर रहे है अब देखना यह है कि शहर के अन्य कारोबारी इससे सीख लेते है या नही ? गोरतलब है कि कोरोना चैन ब्रेक करने का सबसे कारगर तरीका लाकडाऊन ही होता है मगर केंद्र सरकार ने राज्य ओर जिले से लाकडाऊन लगाने के अधिकार छीन रखे है नतीजा लोग लगातार संक्रमण का शिकार होते जा रहे है ।