ग्रामीणों ने पंचायत कार्यो की जांच कर राशि भुगतान की मांग की, लोकडाउन में मेड़बंधन की मजदूरी का नही हुआ भुगतान
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत चिखोड़ा के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर को गुहार लगाने आये, जिसमे ग्राम पंचायत चिखोड़ा के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के भवन निर्माण को पोर्टल पर शत प्रतिशत पूर्ण बताकर शत प्रतिशत राशि प्रदान बताई जा रही है, परन्तु ग्रामीणों ने बताया कि सभी की शत प्रतिशत राशि नही मिली हैं, जिसकी नामजद हितग्राहियों की सूची भी प्रस्तुत की गई है, साथ ही शौचालय निर्माण की भी राशि सभी को नही मिली है, ओर वैश्विक महामारी के दौरान ग्राम चिखोड़ा में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेड़ बंधन कार्य करवाया गया था, परन्तु कई मजदूरों की आज तक एक भी रुपया नही मिला हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा अपने अपने घर परिवारों के खातों में बिना मजदूरी किये लाखों रुपये उनके खातों में राशि जारी कर आहरित कर ली गई है, जबकि जिन्होंने वास्तविक भारी गर्मी के दिनों में मजदूरी की है, उन्हें मजदूरी की राशि नही मिली हैं मजदूरी राशि दिलाने एवं जिसकी जांच के लिए सैकड़ो ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुच कर कलेक्टर के नाम योजना वार प्रथक प्रथक तीन ज्ञापन सोप कर ग्राम पंचायत चिखोड़ा के समस्त कार्य की आहरित राशियों की जांच कर वास्तविक भुगतान कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं से अवगत कराने पर जय आदिवासी युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश भी कलेक्टर कार्यालय पहुचे ओर ज्ञापन वाचन कर उक्त ग्राम पंचायत के सभी कार्य की जांच कर कार्यवाही करने तथा मजदूरी के भुगतान की मांग की है।