झाबुआ में तेजी से बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण; कुल 11 नए कोरोना कैस आये सामने …

0

विपुल पांचाल/ मयंक गोयल/ भूपेंद्र बरमण्डलिया/रितेश गुप्ता/सलमान शेख

रविवार शाम को झाबुआ से रिपोर्ट में 11 और पॉजिटिव के मरीज मिले इसमें झाबुआ के विवेकानंद कॉलोनी की 24 वर्षीय महिला, गोपाल कॉलोनी का 55 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया वही मेघनगर के पास बिजयाडूंगरी का 28 वर्षीय महिला,42 वर्षीय पुरुष मेघनगर के 52 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित पाया गया पेटलावद के 61 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए थांदला के 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 70 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष पॉजिटिव पाए गए। राणापुर में तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए जिनमें एमजी रोड के रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया जिसका सरनेम बघेल बताया जा रहा है वही महात्मा गांधी मार्ग के रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया उनका सरनेम पंचोली बताया जा रहा है लेकिन इनकी रिपोर्ट इंदौर से पहले ही पॉजिटिव सुबह आ चुकी है इसलिए 2 पॉजिटव मरीज गिने जायेगे। सुभाष मार्ग में रहने वाली 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई जिसका सरनेम अग्रवाल बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.