अगर आपके एक बैंक मे एक से अधिक खाते है तो यह खबर जरूर पढे

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ राजेंद्र गोयल ” की रिपोर्ट bank-552502fbc2913_l

अगर आप एक से ज्यादा सेविंग्स अकाउंट मेनटेन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग अलग बैंकों का रूख करना होगा, क्योंकि आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक किसी एक बैंक में केवल एक ही सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकता है। यहां तक कि उस बैंक की किसी अन्य शाखा में भी सेविंग्स अकांउट नहीं खोला जा सकता। अगर कोई व्यक्ति एक ही बैंक की एक से अधिक शाखाओं में सेविंग्स अकाउंट खुलवाता है तो उसे 30 दिनों के भीतर उस बैंक की शाखाआकं में अपने तमाम सेविंग्स खाते बंद करने होंगे।

यह नया नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लागू कर दिया है। यानी कि एसबीआई बैंक के साथ आप केवल एक ही सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। एक से अधिक शाखाओं में एक पैन कार्ड को स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरे बैंक भी इस नियम को लागू करने में सख्ती बरत रहे हैं।

यह है नियम

एक बैंक में एक से ज्यादा खाते रखे जा सकते हैं, लेकिन एक बैंक में एक से ज्यादा सेविंग्स अकाउंट नहीं खोले जा सकते। यानी कि एक बैंक में एक सेविंग्स अकाउंट और एक करंट अकाउंट खोला जा सकता है, हालांकि सेविंग्स अकाउंट वाला यह नियम जॉइंट अकाउंट के ग्राहकों पर लागू नहीं होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.