जीवनलाल राठौड़, सारंगी
पेटलावद जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गामडी में लगातार हो रही तेज बारिश से करीब 4 से 5 साल पुराना तालाब ग्राम गरबाडा स्कूल वाली नाकी तालाब फूट गया जिससे तालाब का पानी किसानों के खेतों में घुस गया। तालाब से खेत लबालब भर जाने से किसानों के सोयाबीन-मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसान हरिराम पिता बालू भुरिया की और दशरथ पिता थाव भुरिया ने बताया कि तालाब फूटने से खेतों में पानी भर चुका है और फसले बर्बाद हो गई है।
