किसानों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी 21 अगस्त को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपेगी

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
आलीराजपुर जिले में इन दिनों आदिवासी किसानों को खाद, दवाई आदि की भंयकर किल्लत हो रही है। जिससे वे काफी दुखी ओर परेशान है।बाजारों की खाद दवाई विक्रेताओं की दूकानें लाईसेंस रद्द कर दिए जाने के कारण सील पडी है।शासकीय उचित मूल्य की दूकानों में किसानों की आवश्यकता अनुसार खाद दवाई उपलब्ध नही है। खेतो में खडी उडद की फसलो में पीला मोजक रोग भंयकर फैलता जा रहा है, ओर फसलों को बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा फसलों की अन्य बीमारियां एवं किट पतंगो से किसान दुखी ओर परेशान है। खाद ओर दवाई के लिए किसान इधर उधर मारे मारे फिर रहे है। परन्तु दुःख की इस घडी में शासन प्रशासन का कोई भी जवाबदार वर्ग उनका साथ नही दे रहा है।किसान खून के आंसू रोने के लिए आज मजबूर है। भाजपा के राज में गरीब आदिवासी किसानों के साथ हो रहे इस छल कपट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया एवं अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा पीडित आदिवासी किसानों के साथ दिनांक 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे माननीय राज्यपाल महोदय के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद दवाई की उपलब्धता की पुरजोर मांग की जायेगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.