नगर के एमजी रोड पर फिर से जलभराव

0

रितेश गुप्ता@थांदला

थांदला नगर एमजी रोड जो कि हर बारिश में थोड़ी सी बारिश होने पर ही जलमग्न हो जाता है , गुरुवार सुबह से हुई तेज बारिश में फिर से जलमग्न हो गया। नवापाडा की खेतों से आने वाला बारिश का पानी ,शांति नगर कॉलोनी होता हुआ , एमजी रोड पर पहुंचता है, वह यहां जल निकासी के अभाव में पूरे रोड को जलमग्न कर देता है। हालांकि रोड के दोनों और बड़े बड़े नाले बनाए गए हैं जल निकासी के लिए, परंतु दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण ने इन नालों को पुलिस पूरी तरह से ढक दिया है, जिस कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। हर बार बारिश में इन्हीं कारणों से एमजी रोड की दुकानों में, बावड़ी मंदिर परिसर में जलभराव की स्थिति बन जाती है, कई व्यापारियों का लाखों का नुकसान होता है परंतु नगर परिषद द्वारा इन अतिक्रमण को हटा कर नालों को जल निकासी के लिए मुक्त नहीं किया जाता है।

नगर में हुई तेज बारिश

नगर में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस बारिश ने नगर में प्राकृतिक लॉकडाउन लगा दिया। हालांकि
इस वर्ष एक भी बार ऐसी बारिश नहीं आएगी सारे नदी नाले उफान पर आ जाएं। आंकड़ों को देखें तो बीते वर्ष से इस वर्ष अभी तक आधी बारिश हुई है। गुरुवार सुबह तक आमला नगर में 630 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई , जबकि बीते वर्ष बारिश आज दिन तक 1091 मिलीमीटर हो चुकी थी। आगामी दिनों में नगर वासियों को अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.