ओपन मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाइये प्रतियोगिता, टॉप पांच प्रतिभागियों को मिलेगी इनामी राशि

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर विकास समिति थांदला द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बार की तरह इस बार भी मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजान कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए ऑनलाइन किया जा रहा हैं। जिसमें टॉप 5 आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 3001 रुपए 2501 रुपए, 1101 रुपए, 701 रुपए व 501 रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी के साथ अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ओपन है इसलिए सभी वर्ग के थांदला शहरवासी हिस्से ले सकते हैं।
यह है नियम
गणेशजी बनी हुई प्रतिमा के 2 फोटो एवं प्रतिभागी का प्रतिमा के साथ एक फोटो भेजना होगा। अधिक फोटो भेजने पर प्रतियोगिता में शामिल नहीं किए जाएंगे। मिट्टी के बनाए गए गणेशजी पूरी तरह इको फ्रेंडली होना चाहिए। आपके द्वारा बनाई गई प्रतिमा नगर विकास समिति के फेस बुक पेज पर डाली जाएगी जिसकी लिंक आप को दी जाएगी, जिस पर मिलने वाले लाइक आपके पॉइंट बनाएंगे, जबकि 100 प्वाइंट 10 निर्णायकों के होंगे। यह प्रतियोगिता की इंट्री 21 अगस्त की शाम 4 बजे होगी। प्रतियोगिता के लिए मिट्टी कर सलाहकार ऋषि भट्ट से गणेश मंदिर प्रांगण थांदला से प्राप्त होगी तथा बनाए गए मिट्टी के गणेशजी के फोटो रितेश गुप्ता के वाटसएप नंबर 7697847555 पर दे सकते हैं। वहीं परिणाम 24 अगस्त को रात 8 बजे घोषित किए जाएंगे। फेसबुक लाइक प्राप्त करने का एक पाइंट रहेगा साथ ही समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अंतिम निर्णय प्रतिमा को प्रत्यक्ष देखने के पश्चात ही किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, संजय धानक, रेख गिरी, अब्दुल हक खान, ऋषि भट्ट, प्रशांत उपाध्याय, गर्विता उपाध्याय, वैभव मेहता, गजेंद्र चौहान से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन नगर विकास समिति थांदला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.