प्रतिभा खोज प्रतियोगिता; स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ स्मृति चिह्नों का वितरण …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद। बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर पेटलावद के द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों किया था।
वर्तमान में अत्यंत व्यस्त एवं तनावमुक्त जीवन शैली में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक अभिव्यक्तियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से शैक्षिक पद्धतियों को रुचिकर, मनोरंजक रूप में विकसित करना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यकर्ताओ का मुख्य उद्देश्य था, जो कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कारगर साबित हुआ।
आपको बता दे कि यह प्रतियोगिता जब देश मे कोरोना महामारी को लेकर सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया था, तब 28 अप्रेल से 1 मई तक आयोजित हुई थी।
प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं गायन, चित्रकला, पेपर क्रॉप्ट, संस्कृति बोध, प्रतिभा दर्शन, महापुरुष बनो प्रतियोगिता, समूह या एकल गीत प्रतियोगिता व रंगमंच प्रतियोगिताए शामिल थी। नगर के 37 होनहार बच्चो ने आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोई बालिका रानी लक्ष्मीबाई बनी, तो कोई श्री कृष्ण बना, तो किसी ने चित्रकला के माध्यम से अपनी कला को उकेरा।
यह बच्चे हुए सम्मानित-
इस विशेष प्रतियोगिता में नगर के चारु पोरवाल, पर्व भटेवरा, धैर्य मोन्नत, तुषारसिंह राठौड़, कपिल सिंह चौहान, राजनंदनी चौहान, भूमि चौहान, दीयान राठौड़, सौरभ सतोगिया, सौरभ राठौड़, शिल्पा वर्मा, गणेश कहार, शुभम देवड़ा, कावेरी सोलंकी, खुशी कहार, कनक कहार, धीरज कहार, गौरव कहार, शुभम कहार, कुशल राठौड़, हर्षद मेहता, हार्दिक देवड़ा, हर्षिता दातला, श्रेया परिहार, राजेश जैन, तनिष जाधव, तुषार जाधव, परीक्षित सोनी, यथार्थ बाविस्कर, पायल जाधव, अंबिका चौहान, अदिति प्रजापति, संध्या सोलंकी, दीपक पडियार, लक्ष्य काग, दक्ष सोनी, दिशा जैन ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इन सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्मृति चिह्न वितरित किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.