कोरोना महामारी के बीच ऐसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0

 विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी का असर पूरी तरीके से दिखाई पड़ा। स्कूली छात्रों की संख्या ना के बराबर थी। प्रभात फेरी सहित सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। कार्यालयों में झंड़ा फहराने की रस्म अदा की गई। आनन-फानन में लोग अपने घरों को वापस चले गए, जिस उत्साह के साथ प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था। वह उत्साह फिलहाल अलीराजपुर जिला सहित ग्राम खट्टाली व ग्रामीण अंचल तक कहीं नहीं दिखाई पड़ा।

इन-इन जगहों पर हुआ झंडारोहण

ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में सरपंच समाबाई भारतसिंह डुडवे ने पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। वही पुलिस चौकी प्रांगण में एएसआई कुलदीपसिंह राठौर ने तिरंगा फहराया। ग्राम बड़ी खट्टाली की सभी स्कूलों में भी ध्वजारोहण किया गया। ग्रामीण अंचल में शान से लहराया तिरंगा। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.