पारा में फिर कोरोना का संक्रमण हुआ तेज; 1 बालक आया कोरोना पॉजिटिव …

0

राज सलतलिया@ पारा

पारा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाया जा रहा है सघन कोविड-19 जाँच के तहत लिए गए सैंपल के रिजल्ट आ रहे हैं जिसमें से कई लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट भी आ रही है उसके बाद लगातार 2 दिनों में एक-एक पॉजिटिव केस आये हैं आज फिर पारा में कुम्हार मोहल्ले में बस स्टैंड के नजदीक एक 11 वर्षीय बालक पॉजिटिव निकला है
पारा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के एस डोड़वा का कहना है कि कोविड-19 जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत संकाश पद कई लोगों के सेंपल रोज लिए जा रहे हैं जिससे कि बढ़ते हुए संक्रमण के स्तर को रोका जा सके इस अभियान में नगर के लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और उनके द्वारा यह अपील की गई है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मास्क जरूर लगाएं सभी लोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें अथवा समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.