सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये ,सादगी से वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाई

0

 जितेंद्र वाणी@नानपुर

राठौड़ क्षत्रिय समाज नानपुर की और से वीर दुर्गादास राठौड़ की 382 वी जयंती गुरुवार को मनाई गई। गांव के मध्य स्थित राठौड़ धर्मशाला में राठौड़ क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये आज सुबह 8 बजे श्री दुर्गादासजी 382 वे जन्मोत्सव पर नानपुर राठौड़ धर्मशाला स्थित  दुर्गादासजी के चित्र पर माल्यार्पण कर वीर दुर्गादासजी राठौड़ के जयघोष के साथ,गूँजे धरती और आकाश , अमर रहेंगे दुर्गादास के नारे लगाए । हर साल वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती पर चल समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जयंती समारोह निरस्त किये गये । जयंती पर शासन गाईड लाईन का पालन करते हुये समाज, महिला संगठन, युवा संगठन व समाज के अलग अलग पदाधिकारियों ने राठौड़ धर्मशाला पर प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित की एवं वीर दुर्गादास राठौड़ को याद किया। जिसमे मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष श्री सीताराम राठौड़, उपाध्यक्षश्री राजू राठौड़, कन्हैया भाई, गब्बू भाई ,गोपाल भाई, जगदीश भाई, शैलेश सर,कालू भाई ,जितेन राजेश ,कृष्णा, सुनील, सचिन, संजय, अल्केश, डिंपू, चेतन, रवि कैलाश, विशाल, रविंद, बबलू, महिला मंडल अध्यक्ष गंगा बहन राठौर, यशोदा बेन , लीलाबेन , सीमा बेन, अनिता, दुर्गा बेन, संगीता बेन,सविता बेन सहित राठौर बन्धु मौजूद थे l सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर दुर्गादासजी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया । अंत मे तरुण राठौड़ ने समाज जनों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.