स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

0

मेघनगर- कोरोना महामारी के बीच आगामी दिनों के त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर मेघनगर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों ने त्यौहार में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के साथ त्योहारों को मनाने की सलाह दी। बैठक में आए अतिथियों ने त्योहारों के संदर्भ में अपने अपने सुझाव दिए। 15 अगस्त, गणेश उत्सव आदि को शारीरिक दूरी के साथ मनाने की सलाह दी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय कर्मचारी शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अपने ही कार्यालय स्तर पर झंडा वंदन करेंगे।इस बार कोविड 19 के चलते सोशल गैदरिंन, झांकी,रैली एवं सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।गणेश चतुर्थी पर चौराहों में मूर्ति स्थापना की शासन की ओर से मनाही की गई है। साथ ही मोहर्रम में भी अपने घरों में धार्मिक तरीकों से मनाने को कहा गया है। थाना प्रभारी मेघनगर बी एल मीणा ने कहा कि दुकानों पर बड़े पैमाने पर लगनी वाली भीड़ की ओर शांति समिति के सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित कराया गया।त्योहार के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर ने कहा कि कोई भी दुकान सेल सड़क पर नहीं लगेगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें बेवजह बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगो व तफरी करने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाही जारी है।बैठक में मेघनगर तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर, मेघनगर थाना प्रभारी बी एल मीणा सहित शांति समिति के वरिष्ठ अनोखीलाल प्रजापत एवं पत्रकार साथी व समाजसेवी गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.