निजी भूमि पर वि़द्युत मण्डल ने लगाई डीपी, आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई भूमि मालिक मकान निर्माण के लिये हो रहा परेशान,
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
शासन में बैठे जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के बाद आम लोगों को किस तरह से परेशान होना पड़ता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जिले के कठ्ठीवाड़ा तहसील के ग्राम सोरवा में कृषि भूमि के मालिक की जमीन पर बिना उसकी सहमति के डीपी लगा दी। अब भूमि मालिक ने उक्त जमीन के एक हिस्से को मकान बनाने के लिये अपने एक बेटे को दे दी। लेकिन अब मुसीबत यह है, कि उक्त क्षेत्र में विद्युत मण्डल ने कुछ माह पहले डीपी लगा दी। ऐसे में जमीन मालिक का बेटा डीपी हटाने के लिये विद्युत मण्डल के अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने होकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।