STF इंदौर के हत्थे चढ़े विलुप्त दमोई साँप के तस्कर, करोड़ो में है कीमत …

0

झाबुआ Live Desk
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक नए अपराध सामने आ रहे हैं। इसी बीच एसटीएफ इंदौर ने विलुप्त प्रजाति के करोड़ों की कीमत वाले सांप रेड सेंट बोआ के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है, इनके चंगुल से एक दुर्लभ दमोई (दो मुँह साँप) वन्य जीवन को मुक्त कराया। इन तस्करों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया मुखबिर की सूचना पर इन तस्करों को विशेष टीम एसटीएफ ने धरमपुरी फाटे पर इन तस्करों को पकड़ा है। इनसे टीम ने 1 दमोई साँप, 2 बाइक ओर 3 मोबाइल भी जब्त किए हैं। आरोपीयो तस्करों से पूछताछ जारी है।
क्या है दमोई और क्यो की जाती है तस्करी:
यह तो आप जानते ही होंगे कि सांपों की मदद से कई दवाइयां बनाई जाती है यहां तक की इसकी चमड़ी के भी बहुत सारे फायदे हैं। दुनियाभर में सांपों की बहुत सारी प्रजातियां है, जिसमें एक प्रजाति है रेड सैंड बोआ। आम बोल चाल में लोग इसे दो मुंह वाला सांप कहते है यानि की इसकी पूंछ की जगह पर एक अन्य मुंह लगा होता है।
धड़ल्ले से हो रही है इसकी तस्करी:
रेड सैंड बोआ की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। दमोई सांप न जहरीला होता है, न गुस्सैल। लगभग एक मीटर से ज्यादा लंबे इस सांप की औसत उम्र 15−20 साल तक होती है। दमोई की खासियत है इसकी पूंछ, जो मुंह की तरह दिखती है, इसलिए इसे दोमुंहा सांप भी कहा जाता है।कई दवाएं बनाने में रेड सैंड बोआ यानि दमोई का इस्तेमाल हो रहा है। चीन, ताइवान, मलेशिया जैसे देशों में इनकी मांग बहुत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.