कन्टेंटमेंट एरिये में आरओ वाटर सप्लायर की कारस्तानी की सजा रहवासियों को; लोग बोले कार्यवाही हो ..

0

आरिफ हुसैन@ आजाद नगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में कल जो मेहंदी रॉड कोरोना पॉजिटिव के केश पाए गए कुछ दिनों पहले इसी मोहल्ले में एक पुरुष की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रसाशन द्वारा कंटेन्मेंन एरिया घोषित कर बेरिगेट लगाए गए थे। जिसके बाद कल दिनाँक 5 अगस्त बुधवार को मेंहदी रॉड पर एक पुरुष और एक महिला के सबेरे पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन ने जो कंटेन्मेंन एरिया पर बेरिगेट लगाए थे उसे हटा देख प्रशासन द्वारा पूरे मोहल्ले को कंटेन्मेंन एरिया बढ़ाकर सभी मोहल्ले के रहवासियों के सेम्पल लिए गए। रहवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कहा गया कि आप लोगो ने बेरिगेट हटाए होंगें इसलिए अब पूरे मौहल्ले के सैपलिंग की जाए लेकिन मोहल्ले के रहवासियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना किसी से पूछताछ किए बगैर ही मोहल्ले के सभी रहवासियों की सैपलिंग की गई। लेकिन जब हमें मोहल्ले के रहवासियों ने फोन कर बातया की बेरिगेट को हम रहवासियों द्वारा नही हटाया गया मोहल्ले के पास में जो राठौड़ आरो वाटर सप्लाई का प्लांट बना हुआ है उसके वाहन द्वारा नगर में पानी सप्लाई किया जाता है। जोकि वाहन को बार बार कंटेन्मेंन एरिये से निकालने के लिए हटाया जाता है। आरो वाटर सप्लाई को रहवासियों के द्वारा मना करने पर भी बेरिगेट हटाया गया रहवासियों ने कहा कि टीआई साहब ओर तहसीलदार ने मना किया है तब वाटर सप्लाई ने कहा कि मुझे परमिशन दी गई है तहसीलदार द्वारा वाहन निकालने की। रहवासियो का केहना है कि कंटेन्मेंन एरिया किया गया बेरिगेट हम लोगों द्वारा नही हटाया गया फिर भी प्रशासन के कहने पर हम पूरे रहवासियों के द्वारा सेम्पल दिए गए हमने प्रशासन का सहयोग किया और अब प्रशासन को राठौड़ वाटर सप्लाई के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए और जिस तरह हम रहवासियों द्वारा प्रशासन के कहने पर सेम्पल दिए गए वेसे ही राठौड़ वाटर के और जहाँ पर रोजाना पानी सप्लाई किया जाता है उन लोगों की भी सेम्पलिंग की जाए। आज जब वाटर सप्लाई के द्वारा वाहन निकाला जा रहा था उसका वीडियो आरआई साहब को भेज दिया गया है और प्रशासन से मांग की गई है के उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.