वृक्ष हमारे का अभिन्न घटक –  क्षीरसागर, जागरूक नागरिक मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

प्रकृति हमारे जीवन का आधारभूत हिस्सा है। मानव जीवन का अभिसिंचन करने के लिए प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण घटक वृक्ष है, जो हमें वायु, जल, भोजन, वस्त्र सहित ओषधियाँ ओर जीवन के अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करते है। अतः हमें अपने वातावरण में पौधों की उपस्थिति लगातार बढ़ाने के प्रयास करते रहने चाहिए। उपरोक्त विचार जागरूक नागरिक मंच के संयोजक शरद क्षीरसागर ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की मंच द्वारा सेजगांव महादेव मंदिर की पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण किया गया। प्रथम चरण के दौर में लगभग 350 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आम, जाम, जामुन, अनार अमरूद, कटहल जैसे फलदार, नीम पीपल बड़ की त्रिवेणी सहित सिंदूर, बेल पत्र जैसे पौधों का रोपण किया गया।  स्थानीय युवाओं द्वारा पौधों की सुरक्षा, नियमित रूप से जल सींचन की जिम्मेदारी ली गई। क्षीरसागर ने बताया, इस माह में जागरूक नागरिक मंच नानंपुर के माध्यम से हिन्दू मुक्तिधाम व मुस्लिम कब्रिस्तान, सहित नानंपुर के सभी धार्मिक और सामाजिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों, छात्रावास, शासकीय कार्यालयों के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करते हुए पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है, की जागरूक नागरिक मंच द्वारा विगत एक माह से लागत मूल्य पर नगर और आसपास के ग्रामीणों को फलदार, छायादार, फूलदार ओर औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस अवसर पर तरुण राठौड़, नितिन वर्मा, मोहित राठौड़, अर्पित जायसवाल, कन्हैया रॉय, परीक्षित राठौड़, चिंटू माली, नीलेश जायसवाल, तेजमल माली, जयराम डुडवे, धनंजय पवार, अभिषेक राठौड़, धनराज माली आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.