Crime News: अब आलीराजपुर के आजादनगर में हुई भगोड़ी चिटफंड कंपनी सनसाइन हाईटेक के 7 डायरेक्टरो पर FIR …

0

आरिफ हुसैन@ आजादनगर

अब आलीराजपुर जिले में भी पुलिस ने भगोड़ी चिटफंड कंपनीयो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
भगोड़ी चिटफंड कंपनी सनसाइन हाईटेक इंफ्राकौन प्राइवेट लिमिटेड के झाबुआ जिले में डायरेक्टरों पर हुई एफआईआर के बाद अब अलीराजपुर जिले में भी इसी भगोड़ी चिटफंड कंपनी के खिलाफ एक एफआईआर लांच की गई है।
यह एफआईआर फरियादी दिलीप सिंह पिता नानका बामनिया निवासी छोटी पोल थाना चंद्रशेखर आजाद नगर के आवेदन पर चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने दर्ज की है।
मामले में पुलिस ने मामले में वही 7 डायरेक्टर के रमेशचन्द्र पिता गणपतलाल, साथ दिनेश पिता गणपत लाल नायक छायन (राणापुर), दिनेश पिता सपना भूरिया दोतड़ (राणापुर) परमानंद पिता छगन लाल प्रजापत कुम्हार मोहल्ला (राणापुर), राकेश पिता तेजसिंह टोकखुर्द जिला देवास, सीमा मेरावत डूंगरा सज्जनगढ़ (राजस्थान), विभूति पिता दीपक गहलोत सोंडवा जिला अलीराजपुर के खिलाफ धारा खिलाफ धारा 420, 120 (बी) 409, 34 भादवी एवं निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6/1 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आपको बता दे कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों के द्वारा बेरोजगार एजेंट के जरिए भोले-भाले लोगों को लूटे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। झाबुआ में एसपी आशुतोष गुप्ता के चिटफंड कंपनियों को लेकर छेड़े गए अभियान के बाद आलीराजपुर जिले के एजेंट जो इस कम्पनी से धोका खाये बैठे थे अब वे भी सामने आ रहे है। दिलचस्प बात यह है कि यहां की गई एफआईआर में भी वही 7 डायरेक्टर है जिन पर झाबुआ के राणापुर में एफआईआर हुई है। अब देखना यह होगा कि इनकी गिरफ्तारी कब की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.