शांति समिति की बैठक में बोले एसडीओपी गवली, नगर में ठेला लगाकर राखी का व्यापार न करे

0

रितेश गुप्ता, थांदला

आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कोरना काल के नियमों का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को मनाया जाए इस आशय को स्पष्ट करते हुए अनुविभागीय अधिकारी जीएस बघेल ने कहा शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जाना सभी समाज के समाज जनों के लिए आवश्यक है। एसडीओपी एमएस गवली ने कहा कि राखी के दौरान ठेला पर या नगर के किसी चौराहे या गलियों में अतिक्रमण कर किसी भी दुकानदार द्वारा दुकान नहीं लगाई जाएगी। प्रशासन नहीं चाहता कि किसी प्रकार की भीड़ एक जगह पर जमा हो इसलिए इस व्यवस्था को बनाए रखना नगर के समस्त व्यापारियों का कर्तव्य होगा। अगर ठेला व्यवसाई अपनी दुकान लगाना चाहते हैं तो दशहरा मैदान नई मंडी या पुरानी मंडी में अपनी दुकानें लगा सकते हैं, बाजार में दुकान लगाने की अनुमति इन्हें नहीं होगी। ईद पर ईदगाह में 5 से अधिक लोग उपस्थित नहीं रहेंगे व इसे हैतू भी किसी प्रकार का विशेष बाजार नहीं लगेगा। साथ ही गणेश उत्सव हेतु 1 फीट से बड़ी मूर्ति कोई ना खरीदे दें ना ही किसी प्रकार का पांडाल सजाकर गणेश स्थापना की जावे। सभी से अनुरोध है कि अपने घरों पर ही मिट्टी के गणेश जी स्थापित कर वही उनका विसर्जन भी करें। जन्माष्टमी पर भी मटकी फोड़ या अन्य सार्वजनिक आयोजन नहीं की जाएंगे। मंदिरों में आरती पूजन भी कोरना काल के नियमों का पालन कर किया जावेगा। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि बाजार में कोई किसी प्रकार का ठेला या अतिक्रमण कर दुकान न लगाएं इस हेतु नगर में मुनादी की जावेगी व समस्त व्यापारियों से निवेदन है कि कोरोना काल में समस्त नियमों का पालन किया जाएगा।
बैठक में थाना प्रभारी विवेक शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सीएमओ अशोक चौहान,
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगीन शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल भंसाली,मुस्लिम समाज के प्रमुख कदरुद्दीन शेख, बोहरा समाज से अली भाई नाकेदार, व्यापारी प्रकोष्ठ के विपिन नागर सहित जनप्रतिनिधि गण, मीडिया कर्मी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.