ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक आयोजित कर थाना प्रभारी ने दी आगामी त्योहार सादगी से मनाने की हिदायत

0

इरशाद खान,बरझर

बरझर ग्राम पंचायत में आज शांति समिति की बैठक में चोकी प्रभारी ने नियमों का पालन करने की हिदायत दी। आगामी त्योहारों व कोरोना संक्रमण को लेकर चोकी प्रभारी आर एस मकवाना के नेतृत्व मे ‌शांति समिति में बड़ी संख्या में ग्रामीण व कोटवार उपस्थित हुए। चोकी प्रभारी मकवाना ने ग्राम वासियों से आगामी त्योहार व कोरोना संक्रमण को लेकर सभी त्योहार शाति पुर्वक मनाने व शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने की नसीहत दी । बेठक में चोकी प्रभारी ने व्यपारीगण व आम जनता से शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा दो पहिया वाहन चालकों से मुंह पर मास्क लगाने व बिना मास्क के घुमने पर जुर्माना भरने की बात कही ।

वहीं व्यापारीगण से समय पर दुकानें ‌बंद कर प्रशासन के नियमों का पालन करने को कहा । चोकी प्रभारी ने कहा कि हमारा गांव गुजरात बाॅडर से सट्टा होने से क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ जाती है। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से गश्त में सहयोग करें तो हम वारदातें पर अंकुश लगा सकता हे । वहीं ग्रामीणों से अपने घरों के पिछे बिजली बल्फ जलानें की बात कही ताकी रात्रि में रोशनी रहै । वहीं चोकी प्रभारी ने रात्रि गस्त को लेकर सभी कोटवारों को कहा दो कोटवार रात्रिभोज गस्त में पुलिस के साथ रहै । बैठक में चोकी प्रभारी आर एस मकवाना हेड कांस्टेबल रामवीर सेंगर , कालुसिंह अलावा उप-सरपंच हिमसिह बारिया सचिव शंकर बामनिया चंदुलाल साहु , शंकर राठोर , किशन लाल शर्मा , डायालाल पंचाल , भावेश पंचाल , प्रतिक प्रजापत , कनु प्रजापत , दिलीप नाई , सोहन लाल साहू , व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.