E’XCLUSIVE: चिटफंड कम्पनी सनसाइन हाईटेक ई-लिमिटेड के 7 डायरेक्टरो के खिलाफ FIR दर्ज; गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस ….

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
एमपी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर झाबुआ पुलिस ने भगोड़ी चिटफंड कंपनियों को लेकर एक अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले के राणापुर थाने में भगोड़ी चिटफंड कंपनी सनसाइन हाईटेक इंफ्राकोन लिमिटेड के 7 डायरेक्टर रमेश चंद्र पिता गणपतलाल नायक ग्राम छायन (राणापुर), दिनेश पिता सपना भूरिया निवासी होली चकला (राणापुर), दिनेश पिता गणपतलाल नायक निवासी ग्राम छायन (राणापुर), परमानंद पिता छगनलाल प्रजापत निवासी कुमारमुहल्ला (राणापुर), राकेश आर्य जमुनिया खुर्द जिला देवास, विभूति पिता दीपक गेहलोत सोंडवा (अलीराजपुर जिला) सीमा में रावत सज्जनगढ़ डूंगरा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) खिलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है।

यह एफआईआर पुलिस के द्वारा दर्ज की गई है, जो वर्ष 2012-13 में हुए मामलों में हुई शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमे लोगो को आरोपी बनाया गया है। अधिकांश डायरेक्टर राणापुर ओर आसपास के इलाके के है। वहीं एक राजस्थान के बॉसवाड़ा निवासी भी है।
आपको बता दे कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों के द्वारा बेरोजगार एजेंट के जरिए भोले-भाले लोगों को लूटे जाने की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही है। विगत 21 जुलाई को एसपी आशुतोष गुप्ता ने भगोड़ी चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध जो शिविर आयोजित किया था, जिसमे परेशान निवेशकों व एजेंटों ने कई शिकायते की थी, जिसको लेकर सनसाइन हाईटेक इंफ्राकोन लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टरो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को गम्भीर मानते हुए इन 7 डायरेक्टरो के खिलाफ धारा 420, 120 (बी), 409, 6/1 मप्र निक्षेपको के हितों के संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत एफआईआर की हैं।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने झाबुआ Live को बताया अभी चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा तथा निवेशकों को हर सम्भव कानूनी मदद दिलवाने का अभियान पुलिस जारी रखेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.