मंशा महादेव मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भक्त ले रहे दर्शन का लाभ

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

भोलेनाथ मंदिरों में मंशा महादेव व्रत लेने वालों की भीड़ रही सावन महीने की चतुर्थी से मंशा महादेव व्रत शुरू होता है और कार्तिक मास की चतुर्थी को इस व्रत का उद्यापन किया जाता है 4 माह तक प्रति सोमवार को मनसा महादेव व्रत लेने वाले मंदिर पर जाकर भोलेनाथ की बिना जल के निराहार रहकर पूजा करते हैं वकथा सुनते हैं प्रति सोमवार भक्तों द्वारा पूजन किया जाता है। मंशा व्रत करने वाले भक्तों ने बताया यह व्रत करने से मंशा महादेव सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं सच्चे दिल से विधि विधान से पूजन पाठ करने से उसका फल मिलता है। मंशा महादेव मंदिर गंगाजल शिव मंदिर खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर भक्तों ने मंशा महादेव का व्रत लिया।

सभी भक्तों ने पूजन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया मंशा महादेव मंदिर पर समिति द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी सभी भक्तों ने बताया देश में वह नगर में शांति बनी रहे अभी जो यह कोरोनावायरस बीमारी चल रही है। इसके लिए सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की इस बीमारी को जल्दी ही जल्दी खत्म कर देश में वह नगर में शांति बनी रहे। मंशा महादेव मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा मंदिर समिति द्वारा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भक्तों को धन्यवाद दिया गया। क्योंकि सभी भक्तों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन किया एवं पूर्ण सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.