पुलिस चौकी पर हुई शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहार सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक मनाए जाने की अपील

0

भूपेंद्रसिंह नायक पिटोल

गुरूवार शाम को झाबुआ पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार बरसात के दिनों में आगामी त्यौहार मैं करो ना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और करो ना महामारी से बचाव से किस प्रकार जा सकता है ।बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में एवं चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस चौकी परिसर पिटोल में आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये चौकी प्रभारी हीरू सिंह रावत ने कहा कि आगामी त्योहार राखी , गणेशोत्सव , ईद के मद्देनजर और कोरोना महामारी के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क तथा सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का अनुपालन कराने के लिये कटिबद्ध है । इस दौरान त्योहार को शांति तथा सौहाद्र पूर्वक मनाये जाने सहित सरकार की गाईडलाईन के चलते दुकानों पर भीड़ न करने , मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग करने , धार्मिक आयोजन सार्वजानिक तोर पर न मनाने सम्बंधी जानकारी दी गई। चोकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक के दौरान कस्बे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से किस प्रकार पिटोल क्षेत्र को बचाया जाये इस पर भी अपने-अपने सुझाव दिए। वहीं बैठक में फिजीकल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देते हुए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को दूर-दूर बैठाया।

इन बिन्दुओ पर हुई चर्चा………लिए गए निर्णय
* बैठक में उपस्थित सर्व धर्म , समाज सहित सभी व्यापारियों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया की कोरोना महामरी के लगातार बड़ने और आस पास के क्षेत्रो में फैलने के कारण अत्याधिक सतर्कता बरतने के साथ ही लगातार सप्ताह में 3 दिन रविवार , सोमवार व मंगलवार को स्वेच्छिक बंद का निर्णय लिया |
*बिना मास्क घुमने वालो पर आर्थिक दण्ड सहित कार्यवाही की जाने पर निर्णय लिया गया |
*बिना कागजात के वाहन चालको पर कार्यवाही , तेज गति से वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की जाने पर निर्णय लिया गया |
*अनावश्यक रूप से या स्थानीय आवास होने पर भी दूसरी जगह से व्यापारियों के आने जाने में कमी करने की अपिल की गयी |
*किसी भी प्रकार के संदिग्ध या गड़बड़ दिखने पर प्रशासन को तुरत सूचित करने की अपिल की गयी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.