खवासा का बर्तन व्यवसायी निकला कोरोना पॉजिटिव

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा 

लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना असर दिखा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ कमलेश परस्ते से प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम से खवासा अपडाउन करने वाला बर्तन व्यवसायी जिसकी दुकान खवासा कुम्हार मोहल्ले में है, वो रतलाम में कोरोना पाजेटिव पाया गया है। बर्तन व्यवसायी फिलहाल रतलाम में उपचाररत है। डॉ परस्ते ने बताया कि उक्त कोरोना पॉजिटिव ने उन्हें फ़ोन पर बताया कि वो पिछले 10-11 दिनों में खवासा नहीं आया है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है। कोरोना पॉजिटिव का मिलना खवासा के लिए बुरी खबर है किंतु बीते 10-11 दिनों से उनका खवासा नहीं आना फिलहाल ग्रामवासियों के लिए राहत की बात है।

ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग

संक्रमण के लगातार बढ़ने के बावजूद भी लोग भारी लापरवाही बरत रहे है। ना लोग मास्क का उपयोग कर रहे है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। अब क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। वहीं पुलिस एवं प्रशासन को अब लगातार सख्ती बरतने और लापरवाहों पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.