कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए दी समझाइश

0

शिवा रावत, उमराली

तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी व उससे बचाव के लिए सोंडवा,वालपुर,उमराली ग्रामीणों को समझाइश दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य सहित अलीराजपुर जिले में Corona महामारी का बढ़ता प्रकोप सामाजिक संक्रमण का रूप अख्तियार न कर ले, समस्त ग्रामों के सरपंच,ग्राम प्रधान,पटवारी, चौकीदार,पटेल, तडवी ,स्थानीय व्यापारी ,वरिष्ठ जन को जन जन तक स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सावधानियां बरतने तथा सार्वजनिक स्थलों ,कार्यक्रमों में मास्क का उपयोग,मृत्यु में ,शादी में 20से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे न हो ,झगड़े ,जन्मदिवस आदि में 1 0से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे न हो,ग्रामों में बाहरी व्यक्ति ,व्यापारी वहीं पर निवासरत होकर व्यापार करे। बाह्य व्यक्तियों के आगमन व इलाज हेतु गुजरात या अन्य स्थान पर आने जाने की सूचना तत्काल आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका,चौकीदार,पटवारी को देना ,व्यापारी भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करे। अन्यथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188के तहत व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51से 60 में दिए गए प्रावधान अनुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।बेवजह ,बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।साथ ही बाजार आदि में आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु परिवार का एक सदस्य आए 15-20दिवस की सामग्री एकसाथ खरीदे ताकि बार बार बाजार के चक्कर न काटने पड़े ,साथ ही ओवरलोडेड वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही या जब्त किए जाने की कार्यवाही की जाएगी । बैठक में उपस्थित सरपंच, पटवारी, पटेल, चौकीदार, तड़वी अपने अपने ग्रामों में फिजिकल दूरी व मास्क का उपयोग करते हुए जनजागृति का कार्य करे।,साथ ही स्वास्थ्य विभाग से डॉ नितेश भूरिया डॉ रश्मि द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन व सावधानियों के बारे में बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.